Tuesday, March 28, 2023

AMU VC Prof Tariq Mansoor with other university official paying tribute to Sir Syed Ahmad Khan


 एएमयू में सर सैयद की पुण्यतिथि पर भावभीनी श्रद्वांजलि

अलीगढ़, 27 मार्चः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में आज विश्वविद्यालय के संस्थापक सर सैयद अहमद खान की पुण्यतिथि पर जुहर की नमाज के बाद यूनिवर्सिटी मस्जिद में कुरान ख्वानी का आयोजन किया गया। कुलपति प्रो तारिक मंसूर ने विश्वविद्यालय जामा मस्जिद के परिसर में स्थित उनकी कब्र पर पुष्प चादर अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

इस अवसर पर प्रो अब्दुल अलीम (डीन स्टूडेंट्स वेलफेयर)प्रो मोहम्मद वसीम अली (प्रॉक्टर)प्रो तौकीर आलम (डीनधर्मशास्त्र संकाय)प्रो मोहम्मद हबीबुल्ला (अध्यक्षसुन्नी धर्मशास्त्र विभाग और नाजिम-ए-दीनियात)प्रो सैयद तैय्यब रजा नकवी (अध्यक्षशिया धर्मशास्त्र विभाग)डॉ फारूक अहमद डार (प्रोवोस्टएसएस हॉल साउथ)प्रो मोहम्मद तारिक (प्रोवोस्टएसएस हॉल नॉर्थ)डॉ शारिक अकील (सीएमओ प्रभारीयूएचएस)डॉ राहत अबरार (एसोसिएट एमआईसीजनंसपर्क कार्यालय)प्रो बी डी खान (प्रिंसिपलएके तिब्बिया कॉलेज)प्रो एम एम सुफियान बेग (प्रिंसिपलजेडएच कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी)प्रो जकी अनवर सिद्दीकी (एमआईसीभूमि और उद्यान) और विश्वविद्यालय के अन्य अधिकारी मौजूद थे।

इससे पूर्वइस अवसर परडॉ. राहत अबरारपूर्व निदेशकउर्दू अकादमी और पूर्व पीआरओएएमयू ने वरिष्ठ पत्रकार तारिक हसन और एमआईसीपीआरओप्रोफेसर शाफे किदवई की उपस्थिति में कुलपति प्रोफेसर तारिक मंसूर को अपनी नयी पुस्तक सर सैयद अहमद खान्सः राइटिंग्स ऑन 1857 रिवोल्ट’ भेंट की।

माणक पब्लिशर्सनई दिल्ली द्वारा प्रकाशित डॉ. अबरार की पुस्तक में विख्यात विद्वानडेविड लेलीवेल्ड ने प्रस्तावना लिखी हैजिसमें उन्होंने कहा है कि डॉ. राहत अबरार ने वर्तमान भारत और एक अलग प्रकार की चुनौतियों के दृष्टिगत इन ग्रंथों को एक साथ लाकर और अपनी स्वयं की व्याख्या प्रस्तुत करके एक महत्वपूर्ण सेवा की है।

प्रोफेसर ए आर किदवई और प्रोफेसर शाफे किदवई ने भी पुस्तक पर संक्षिप्त टिप्पणियों के रूप में पुस्तक में योगदान दिया है।





No comments:

Popular Posts