Tuesday, March 28, 2023

Selected Students of Deptt. of M.S.W. AMU Aligarh : Congratulation to Prof. Naseem Ahmad Chairman by Dr. Masood Ahmad


 एमएसडब्ल्यू के 14 छात्रों को मिला प्लेसमेंट

        अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग के 14 एमएसडब्लू छात्रों को कैंसर की रोकथाम और जागरूकता के क्षेत्र में काम करने वाली लखनऊ स्थित सामाजिक संस्थाकैंसर एड सोसाइटी द्वारा प्रोबेशनरी सहायक कार्यक्रम अधिकारी के रूप में चयनित किया गया है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से चुने गए ये छात्र दिल्लीमुंबईकोलकाता और अहमदाबाद में काम करेंगे।

टीपीओ साद हमीद ने बताया कि चुने गए छात्रों में ऐमन बतूलख्याति गुप्तासैय्यद शावेजआर्मीश रिजवीशेख सफवान खाननाजिश गुलअली कुम्मीमो. तनवीर आलमसारा हसनमो. उमर नवाजमो. आकिब खानमो. सईद अख्तरओमवीर सिंहमो. समीर खान शामिल हैं।

विभागाध्यक्षसामाजिक कार्य विभागप्रोफेसर नसीम अहमद खान ने चयनित छात्रों को बधाई दी और विश्वविद्यालय और विभाग की टीपीओ टीमों के प्रयासों की सराहना की।

No comments:

Popular Posts