अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग के 14 एमएसडब्लू छात्रों को कैंसर की रोकथाम और जागरूकता के क्षेत्र में काम करने वाली लखनऊ स्थित सामाजिक संस्था, कैंसर एड सोसाइटी द्वारा प्रोबेशनरी सहायक कार्यक्रम अधिकारी के रूप में चयनित किया गया है। ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) द्वारा आयोजित कैंपस प्लेसमेंट ड्राइव के माध्यम से चुने गए ये छात्र दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और अहमदाबाद में काम करेंगे।
टीपीओ साद हमीद ने बताया कि चुने गए छात्रों में ऐमन बतूल, ख्याति गुप्ता, सैय्यद शावेज, आर्मीश रिजवी, शेख सफवान खान, नाजिश गुल, अली कुम्मी, मो. तनवीर आलम, सारा हसन, मो. उमर नवाज, मो. आकिब खान, मो. सईद अख्तर, ओमवीर सिंह, मो. समीर खान शामिल हैं।
विभागाध्यक्ष, सामाजिक कार्य विभाग, प्रोफेसर नसीम अहमद खान ने चयनित छात्रों को बधाई दी और विश्वविद्यालय और विभाग की टीपीओ टीमों के प्रयासों की सराहना की।
No comments:
Post a Comment