फायनल मुकाबला टाईब्रेकर के द्वारा कराया गया जिसमें प्रतियोगिता के फायनल में पहुंची टीम वीएम हाल ने एमएम हाल की टीम को 4-2 से हरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।
पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्राॅक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अली, गेम्स कमेटी सचिव प्रोफेसर एस अमजद अली रिज़वी, हाकी क्लब अध्यक्ष प्रो. गुलाम सरवर हाशमी, पूर्व कप्तान मोहम्मद शहदा, अली मुहम्मद खान (अरशद) माज़िन जैदी, वीएम हाल के प्रोवोस्ट प्रो. तारिक मुर्तजा, डिप्टी डायरेक्टर अनीस उर रहमान व असिस्टेंट डायरेक्टर अरशद महमूद ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव हाकी क्लब कप्तान अखतब खान ने स्वागत भाषण दिया। संचालन बखूबी शम्स ने किया।
इस अवसर पर डाक्टर मैराजउद्दीन, मोहम्मद तौफीक व मोहम्मद मैराज भी मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका अरशद महमूद, मोहम्मद राशिद व मतीउर रहमान ने निभाई।
No comments:
Post a Comment