Thursday, March 23, 2023

Inter Hall Hockey winner VM Hall Team with guest AMU PVC Prof Mohd Gulrez being honoured at AMU Aligarh

  
 
                    वीएम हाल ने अंतर हाल हाकी विजेता का खिताब जीता
 अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी के हाकी क्लब द्वारा आयोजित इंटरहाल हाकी प्रतियोगिता के फायनल में वीएम हाल की टीम ने एमएम हाल की टीम को टाईब्रेकर मुकाबले में 4-2 से हराकर विजेता का खिताब जीत लिया।

फायनल मुकाबला टाईब्रेकर के द्वारा कराया गया जिसमें प्रतियोगिता के फायनल में पहुंची टीम वीएम हाल ने एमएम हाल की टीम को 4-2 से हरा कर ट्राफी पर कब्जा कर लिया।

पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि प्राॅक्टर प्रोफेसर मोहम्मद वसीम अलीगेम्स कमेटी सचिव प्रोफेसर एस अमजद अली रिज़वीहाकी क्लब अध्यक्ष प्रो. गुलाम सरवर हाशमीपूर्व कप्तान मोहम्मद शहदाअली मुहम्मद खान (अरशद) माज़िन जैदीवीएम हाल के प्रोवोस्ट प्रो. तारिक मुर्तजाडिप्टी डायरेक्टर अनीस उर रहमान व असिस्टेंट डायरेक्टर अरशद महमूद ने खिलाड़ियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट के आयोजन सचिव हाकी क्लब कप्तान अखतब खान ने स्वागत भाषण दिया। संचालन बखूबी शम्स ने किया।

इस अवसर पर डाक्टर मैराजउद्दीनमोहम्मद तौफीक व मोहम्मद मैराज भी मौजूद रहे। निर्णायक की भूमिका अरशद महमूदमोहम्मद राशिद व मतीउर रहमान ने निभाई।

No comments:

Popular Posts