Saturday, September 27, 2025

German Language Students Excel in DAAD Scholarship Test at A

 

             अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जर्मन भाषा के 10 छात्रों ने डीएएडी आॅन एसईटी छात्रवृत्ति परीक्षा में किया शानदार प्रदर्शन


                अलिगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संकायविदेशी भाषाओं विभाग के बी.ए. जर्मन अध्ययन कार्यक्रम के दस स्नातक छात्रों ने डीएएडी आन सीईटी छात्रवृत्ति परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विभाग के नाम को गौरवान्वित किया है।

आनसेट एक मानकीकृत भाषा प्लेसमेंट टेस्ट है और यह जर्मनी में 2026 के डीएएडी-प्रायोजित विश्वविद्यालय ग्रीष्मकालीन पाठ्यक्रमों में आवेदन करने के लिए अनिवार्य है।

सफल छात्रों में मोहम्मद बिलालशाममा सैफहरीम बेगसोनिया प्रजापतिइकरा नसीमजोया संदलीसिब्ते मुस्तफामोहम्मद आसिफ और मोहम्मद आसिद रजा शामिल हैं। इसमें इकरा नसीम ने बी2 स्तर पर प्रवीणता हासिल कर विशिष्ट पहचान बनाईजबकि अन्य छात्रों ने बी1 स्तर प्राप्त किया।

सफल छात्रों को बधाई देते हुए अंतरराष्ट्रीय अध्ययन संकाय के डीन और विदेशी भाषाओं विभाग के अध्यक्ष प्रो. आफताब आलम ने कहा कि ये परिणाम हमारे छात्रों की वैश्विक शैक्षणिक वातावरण में भाग लेने की बढ़ती क्षमता को दर्शाते हैं।

जर्मन के सहायक प्रोफेसर सैयद सलमान अब्बास ने छात्रों की निष्ठा की सराहना करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रवीणता परीक्षा में बी1 और बी2 स्तर प्राप्त करना स्नातक छात्रों के लिए सराहनीय उपलब्धि है। यह सफलता उनके परिश्रम और विभाग की गुणवत्तापूर्ण शिक्षण प्रतिबद्धता का प्रमाण है।

जर्मन के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुमन सिंह ने कहा कि हमारे छात्रों की दृढ़ता और समर्पण आने वाली पीढ़ियों के लिए डीएएडी और अन्य अंतरराष्ट्रीय अवसरों को हासिल करने के लिए प्रेरणादायक उदाहरण पेश करता है।

जर्मन के सहायक प्रोफेसर डॉ. सुबैर पी.एम. ने इस सफलता पर कहा कि ये परिणाम एएमयू की वैश्विक शैक्षणिक गतिशीलता को बढ़ावा देने में भूमिका को मजबूत करते हैं और आज के अंतरसंबंधित विश्व में अंतरसांस्कृतिक दक्षता के महत्व को उजागर करते हैं।

 

एएमयू छात्रों के लिए ‘प्रोफेसर सुहैल साबिर लाइफटाइम छात्रवृत्ति’ की स्थापना


Prof. Suhail Sabir

एएमयू छात्रों के लिए प्रोफेसर सुहैल साबिर लाइफटाइम छात्रवृत्ति की स्थापना

             शिक्षण संस्थान के प्रति प्रतिबद्धता का अनूठा उदाहरण प्रस्तुत करते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के 1988 बैच के छात्रअमेरिका और कनाडा से जुड़े सेवानिवृत्त रसायन विज्ञान विभाग के प्रोफेसर सुहैल साबिर ने अपने पुत्र-पुत्रियों के साथ मिलकर एएमयू छात्रों के लिए एक स्थायी छात्रवृत्ति प्रदान किये जाने की घोषणा की है। यह पहल अलीगढ़ एलुमनाई एसोसिएशनवॉशिंगटन डीसी के सहयोग से शुरू की गई हैजो पूर्व छात्रों की निष्ठा और परोपकारिता का उज्ज्वल उदाहरण है।

यह छात्रवृत्ति प्रो. सुहैल साबिर के एक शिक्षकशोधकर्ता और मार्गदर्शक के रूप में विशिष्ट योगदान को सम्मानित करने के लिए स्थापित की गई हैताकि योग्य छात्रों की शैक्षणिक यात्रा आर्थिक कठिनाइयों से प्रभावित न हो। सतत वित्तीय सहयोग के माध्यम से यह पहल उच्च शिक्षा में उत्कृष्टता और समावेशिता को बढ़ावा देने के विश्वविद्यालय के मिशन को सुदृढ़ करती है।

प्रो. साबिर का एएमयू से जुड़ाव हमेशा शैक्षणिक गतिविधियों और संस्थागत सेवाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता से परिभाषित रहा है। मार्गदर्शक और विद्वान की भूमिका के साथ-साथ उन्होंने प्रोवोस्ट और एएमयू एलुमनाई अफेयर्स कमेटी के चेयरमैन के रूप में 2018 तक सेवा दी। 2024 में सेवानिवृत्ति के बाद उन्होंने छात्र कल्याण और शिक्षा के प्रति अपनी आजीवन निष्ठा को और प्रबल किया तथा एएमयू में आर्थिक रूप् से पिछड़े छात्रों के लिए छात्रवृत्ति स्थापित करने हेतु 50 लाख रुपये का दान दिया।

एएएडीसी की ओर से आभार व्यक्त करते हुए छात्रवृत्ति समिति के चेयरमैन अफजल उस्मानी ने कहा कि यह गर्व की बात है कि प्रो. साबिर के छात्र और परिजन इस महान कार्य के लिए एएएडीसी को भागीदार बना रहे हैं। उनकी उदारता एएमयू से पूर्व छात्रों के गहरे रिश्ते को दर्शाती है और यह पहल अन्य कई लोगों को उज्ज्वल भविष्य गढ़ने में योगदान करने के लिए प्रेरित करेगी।

एएमयू एलुमनाई अफेयर्स कमेटी के चैयरमैन प्रो. सरताज तबस्सुम ने कहा कि यह महान पहल सर सैयद के दृष्टिकोण की भावना का प्रमाण है। इस स्थायी छात्रवृत्ति की स्थापना करके हमारे पूर्व छात्रों ने एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया हैजो अन्य लोगों को भी एएमयू छात्रों के समर्थन के लिए प्रेरित करेगा।

Friday, September 26, 2025

एमयू के प्रो. असद यू. खान कोएंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस राष्ट्रीय मिशन का नेतृत्व करने के

एएमयू के प्रो. असद यू. खान कोएंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस राष्ट्रीय मिशन का नेतृत्व करने के लिए प्रतिष्ठित आईसीएमआर अनुदान मिला

अलीगढ़, 25 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय को देश में एंटीमाइक्रोबियल रेजिस्टेंस (एएमआर) के विरूद्व लड़ाई में अहम जिम्मेदारी मिली है। एएमयू के बायोटेक्नोलॉजी यूनिट के प्रो. असद यू. खान को इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (आईसीएमआर)स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालयभारत सरकार से लगभग 2 करोड़ रुपये का अनुदान स्वीकृत हुआ है। इस परियोजना के तहत उत्तर भारत में एक विशेष एएमआर नोडल सेंटर स्थापित किया जाएगा।

इनोवेटिव टेक्नोलॉजीज टू डिटेक्ट एएमआर टू इम्प्रूव पेशेंट आउटकम्स इन इंडिया” शीर्षक से शुरू हुई इस परियोजना के पहले चरण में प्रमुख अस्पतालों लखनऊहल्द्वानीनोएडाआगरा और एएमयू के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज से नैदानिक नमूने एकत्र कर उनका विश्लेषण किया जाएगा। इस परियोजना में डॉ. राजेश पांडे (सीएसआईआर-आईजीआईबीनई दिल्ली) और प्रो. फातिमा खान (जेएनएमसीएएमयू) सह-प्रमुख अन्वेषक के रूप में सहयोग करेंगे।

शोध का मुख्य केन्द्र उन जीवाणुओं पर होगा जो कोलिस्टिन और कार्बापेनेम जैसे अंतिम विकल्प माने जाने वाले एंटीबायोटिक दवाओं के प्रति प्रतिरोधी हो गए हैं। इसके साथ ही अस्पतालों के वातावरण और जल स्रोतों के माध्यम से इनके फैलाव की भी निगरानी की जाएगी। यह परियोजना वन हेल्थ” दृष्टिकोण को अपनाती हैजिसमें मानवपशु और पर्यावरणीय स्वास्थ्य को एक-दूसरे से जुड़ा माना जाता है।

प्रो. असद खानजो पिछले दो दशकों से एएमआर शोध में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैंने कहा कि एएमआर एक मूक महामारी है जो चिकित्सा जगत की दशकों की उपलब्धियों को पलट सकती है। यह पहल भारत की निगरानी क्षमता को मजबूत करेगी और ऐसी जानकारी प्रदान करेगी जिससे राष्ट्रीय नीतियाँ बनाई जा सकेंगी।

आईसीएमआर द्वारा समर्थित यह परियोजना मरीजों के बेहतर इलाज और जनस्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण कदम साबित होगी और आने वाले वर्षों में लाखों जिंदगियों को बचाने में सहायक बनेगी।

JMI’s Faculty of Dentistry organizes a Mentorship Workshop

 

JMI’s Faculty of Dentistry organizes a Mentorship Workshop on “Essentials of Mentoring: Navigating towards Positive Outcome”

 As a part of the ‘Manodarpan initiative of the Higher Educational Institutions’ the BDS Mentorship Committee of Faculty of Dentistry, Jamia Millia Islamia (JMI), organised a Two-Day Mentorship Workshop, titled “Essentials of Mentoring: Navigating towards Positive Outcome”, on 24th & 25th September 2025, for the faculty members and students. This program was in sync with the initiatives of the National task Force constituted by Honourable Supreme Court of India, and aimed to equip both faculty and students with essential skills for effective mentor-mentee relationship.

The first day of the workshop commenced with the recitation of the Holy Quran, followed by a welcome address by Prof. Keya Sircar, Dean, Faculty of Dentistry and Organising Chairperson, who emphasised the significance of mentorship in academic settings and highlighted the importance of the evolving role of educators. She lauded the BDS mentorship program, launched by the Faculty of Dentistry in 2018 and its meaningful contributions to student well-being.

Prof. Zubair Meenai, Department of Social Work, JMI and Chairman, Student Wellness Committee, JMI spoke about the mental health issues faced by the youth and proactive measures being planned by the university to manage them. Prof. Priti Dhawan, Chief Guest for the program, from the Department of Psychology at Lady Sri Ram College for Women, University of Delhi, delivered the keynote address on the topic ‘Empowerment or Enmeshment: A Mentor's Dilemma’. Her talk explored pertinent aspects of the mentor-mentee relationship, offering valuable insights into the mentor’s role. Following this, the keynote speaker, Dr Priya Bhatnagar conducted an engaging Faculty Workshop ‘Creating a Safe Space for Mentees: Exploring Nuances and Challenges’. The interactive session focused on building trust, understanding mentees’ emotional needs, and creating an inclusive mentoring environment. An interactive workshop titled ‘Developing Psycho-social and Emotional Competency’ was conducted on the second day for the BDS students of the Faculty of Dentistry by Dr Anisha Juneja, Head of the Psychology Department, Aryabhatta College, University of Delhi.

The two-day workshop was meaningful and impactful providing faculty and students with practical tools and perspectives to foster healthy, supportive mentor-mentee relationships. The program saw enthusiastic involvement from 60 faculty members and 150 students, reflecting a genuinely collaborative academic effort. 

The program was coordinated by Prof. Mandeep Kaur and Prof. Akanksha Juneja, along with the organising committee members, Prof. Eram Perwez, Prof. Shabina Sachdeva, Prof. Vivek Mehta, and Prof. Mohd. Saleem.

 

Jamia Millia Islamia Hosts FDP on ICT Program

 

               Jamia Millia Islamia Hosts FDP on ICT and Emerging Technologies                                 for Teachers, Teacher Educators, and Pupil Teachers

The Department of Educational Studies, Faculty of Education at Jamia Millia Islamia, in collaboration with the Central Institute of Educational Technology (CIET), NCERT, organized a successful one-day Faculty Development Programme (FDP) titled “ICT and Emerging Technologies for Teachers, Teacher Educators, and Pupil Teachers” on September 24, 2025. Held in the department’s Old Hall, the event drew over 115 participants including faculty members, research scholars, and pupil teachers, who engaged in extensive sessions focused on the integration of technology in education.

The programme opened with a Qur’anic recitation by research scholar Inzamamul Haque, followed by a welcome address from Prof. Kaushal Kishore, Head of the Department. He emphasized the crucial role of ICT in modern education and reiterated the department’s commitment to equipping educators with contemporary digital skills. Prof. Jessy Abraham, Dean of the Faculty of Education, chaired the session and applauded the initiative, stressing that ICT integration is essential for effective pedagogy in today’s digital age.

The keynote address by Prof. Khurram Mustafa underscored the urgency for teachers to adopt ICT, famously stating, “Teachers must either learn ICT or be prepared to become irrelevant.” He highlighted that, with the rise of artificial intelligence, educators are no longer sole knowledge bearers but facilitators in technology-enhanced learning environments. This set an inspiring tone for the day’s activities.

The technical sessions provided a well-rounded insight into ICT’s role in education. Pro. Shireesh Pal Singh of CIET-NCERT began with a session on “Digital Initiatives,” connecting national policy goals like the National Education Policy 2020 to practical classroom applications, emphasizing digital tools’ potential to democratize education and foster inclusivity.

Dr. Pranita Gopal then led a dynamic, interactive session on “Use of AI/AR/VR and other ICT tools in Teaching, Learning, and Assessment.” She demonstrated how immersive technologies and AI can enhance engagement, personalize learning, and revolutionize assessment methods, inspiring participants to implement these tools in their own teaching contexts.

After lunch, Prof. Gaurav Singh discussed “Instructional Design,” focusing on aligning learning objectives with activities and assessments through ICT. He provided practical strategies to help educators integrate technology seamlessly into lesson plans and curricula, encouraging reflective practice among attendees.

The final technical session was delivered by Prof. Jagpreet Kaur from Punjabi University on “Open Educational Resources” (OER). She highlighted how OER platforms empower educators and students by providing free, accessible learning materials, reducing reliance on costly textbooks, and encouraging contributions to the global educational resource pool. Her session broadened participants’ perspectives on collaborative knowledge sharing.

The day concluded with a valedictory session where Prof. Kaushal Kishore expressed gratitude to resource persons, coordinators Dr. Md Musa Ali and Dr. Ali Haider, and institutional leaders for their support. Dr. Ali Haider gave the vote of thanks, acknowledging the entire team’s efforts, while Amreen Parveen and Sana expertly anchored the event.

The FDP was widely praised for its practical and transformative approach, meeting the growing demand for ICT training among educators. It reinforced that digital literacy and adaptability are essential in the rapidly evolving educational landscape. Overall, the programme demonstrated Jamia Millia Islamia’s dedication to academic innovation and professional development, leaving participants empowered and motivated to integrate emerging technologies into their teaching.

Thursday, September 25, 2025

JMI's Taekwando players shine at IIT Roorkee's, SANGRAM

 

JMI's Taekwando players shine at IIT Roorkee's Annual Sports Festival, SANGRAM


The Taekwondo athletes representing Jamia Millia Islamia showcased exceptional skill during the SANGRAM – Annual Sports Fest, which took place at IIT Roorkee from September 19th to 21st, 2025. The players who earned accolades for the university are;

 

1)     Mubashshir Rizvi, a second-year MCA student (University Taekwondo Player), secured a Silver Medal.

 

2)     Hasan Abdullah Khan, a second-year BA (Hons.) Economics student (University Taekwondo Player), earned a Silver Medal.

 

3)     Samreen Haque, a first-year BA (Hons.) Psychology student (University Taekwondo Player), achieved a Bronze Medal.

 

4)     Namra Khan, a first-year BA (Hons.) Spanish & Latin American Studies student (University Taekwondo Player), received a Bronze Medal.


Prof. Mazhar Asif, the Honorable Vice-Chancellor of Jamia Millia Islamia, extended his congratulations to the players and commended their dedication in attaining these outstanding accomplishments.

 

Prof. Md. Mahtab Alam Rizvi, the Registrar of Jamia Millia Islamia, offered his support, commendation and best wishes for their forthcoming tournaments".

Prof. Nafis Ahmad, Honorary Director (Games & Sports), Jamia Millia Islamia, expressed gratitude to the players for bringing this honor to the University and encouraged them to continue making the institution proud in the future through their dedication and earnest efforts.

 

Wednesday, September 24, 2025

AMU Appoints New Member -in-Charge and Associate MIC for Building Department


  AMU Appoints New Member -in-Charge and Associate MIC for Building Department

              ALIGARH MUSLIM UNIVERSITY has appointed PROF. MALIK SHOEB AHMAD, Department of Civil Engineering as the Member -in-Charge (MIC) of the Building Department and PROF. RIZWAN AHMAD KHAN, Department of Civil Engineering, as Associate (MIC), of the Building Department . 

Their appointment are for a period of Two years or until further order, whichever is earlier, and are effective immidiatelly. 

Public Relations Office
Aligarh Muslim University







University Placement Cell, JMI partners with Oracle Academy

 


University Placement Cell, JMI partners with Oracle Academy for free online resources;                               Organizes Seminar on Oracle 23ai distributed database

The University Placement Cell, Jamia Millia Islamia (JMI) has partnered with Oracle Academy which will provide free online resources to students and faculty in the area of Artificial Intelligence, Cloud computing and other emerging areas.

To elaborate and sensitise the students and faculty about these resources, Mr. Habibur Rahman, Principal Member of Technical Staff at Oracle, delivered an insightful talk on “Oracle 23ai Distributed Database for Resilient Never-Down Application and Walk Through AI/ML trends”. Mr. Rahman is known for mentoring over 1,000 Oracle Engineering Systems professionals globally, and holds numerous certifications including Oracle Cloud Infrastructure Architect Professional, Autonomous Database Specialist, and DevOps Foundation from IBM. Based in Gurugram, India, he continues to contribute as a thought leader in Oracle database technologies and cloud engineering. The talk emphasized how students can leverage Oracle 23ai for their projects, the latest industry trends in AI and database technologies, and the resources from Oracle Academy which are most beneficial for B. Tech./M. Tech. students.

The seminar was attended by more than 130 students of B. Tech., M. Tech., MCA, and M.Sc. AIML in the seminar room of UPC. After introducing Oracle 23ai and the valuable resources now available through Oracle Academy, Mr. Habibur Rahman also addressed student queries on emerging IT trends, job market insights, and interview preparation in a supportive and approachable manner. Students were grateful for this opportunity to bridge cutting-edge technology with career guidance!

The program was organised by the team at University Placement Cell led by Prof. Rahela Farooqi, Prof. Rihan Khan Suri, Prof. Saba Khan in collaboration with faculty from the Department of Computer Science namely  Prof. Suraiya Jabin, Prof. Syed Zeeshan Hussain, and Dr. Ahmad Kamal.

The seminar was hosted with great poise and the event concluded with a vote of thanks by Prof. Rahela Farooqi acknowledging the wonderful support offered by Oracle for faculty members, and students of JMI.

 

Tuesday, September 23, 2025

Professor G S Hashmi Speaks at AOMSI Delhi NCR Annual Conference

 


PROF. G.S HASHMI speaking at 9TH  ANNUAL CONFERENCE OF AOMSI DELHI NCR STATE CHAPTER AT SUBHARTIPURAM, MEERUT 

AMU Dental College Professor Speaks at AOMSI Delhi NCR Annual Conference

        Prof. Ghulam Sarwar Hashmi of the Department of Oral and Maxillofacial Surgery, Dr Z. A. Dental College, Aligarh Muslim University (AMU), participated as a panelist in the 9thAnnual Conference of the Association of Oral and Maxillofacial Surgeons of India (AOMSI), Delhi NCR State Chapter, held in Meerut.

Prof. Hashmi contributed to the Trauma Panel, where he discussed emerging trends in the reconstruction of maxillofacial regions affected by gunshot and bullet injuries. He highlighted the role of free flaps in such cases, underlining that vascularised free fibula remains the gold standard for mandibular reconstruction.

In a case-based discussion, he elaborated on approaches to managing parotid sialocoele and fistula, and further emphasized the retro-mandibular approach in the fixation of sub-condylar fractures.

He also stressed the importance of adopting advanced techniques such as Virtual Surgical Planning (VSP) and Patient Specific Implants (PSI) for the reconstruction of post-traumatic maxillofacial defects, which he noted significantly improve outcomes in complex surgical cases.

 

workshop on Breast Health Awareness and Self-Breast Examination in JMI

  



Jamia Millia Islamia in collaboration with the Medanta Foundation successfully organizes an interactive workshop on Breast Health Awareness and Self-Breast Examination

 The University Cultural Committee, Office of the Dean Students’ Welfare (DSW), Jamia Millia Islamia, in collaboration with the Medanta Foundation, successfully organised an interactive workshop on Breast Health Awareness and Self-Breast Examination (SBE) under the national campaign Swasth Nari Sashakt Parivar Abhiyaan. The workshop, titled “Aao Jaano Seekho”, was designed to empower young women with essential knowledge and practical skills for the early detection of breast cancer.


Drawing attention to the GLOBOCAN 2022 report, which recorded nearly 192,000 new breast cancer cases in India with an age-standardised incidence rate of 26.6 per 100,000 women, the workshop underscored the urgent need for awareness, early detection, and preventive healthcare practices.


The event was organised under the guidance of Prof. Neelofer Afzal, Dean Students’ Welfare. The programme began with inaugural remarks highlighting the importance of collective participation in building a culture of preventive healthcare. This was followed by the felicitation of Ms. Kausar Kidwai, CSR Head and AVP, Medanta Group, and Dr. Neeti Yadav, Senior Medical Officer, Breast and Onco-Surgery, by Prof. Neelofer Afzal.

A team from the Medanta Foundation led the interactive sessions, delivering valuable insights on breast health and the importance of timely diagnosis. Adding a hands-on component, demonstration of Self-Breast Examination using medical simulators was unique to the session.


Participants actively engaged in the practice session, gaining confidence in identifying simulated abnormalities.


The workshop was conducted in two sessions —forenoon session at 10:00 AM and afternoon session at 2:00 PM — and witnessed the enthusiastic participation of more than 250 female students and staff members. Each session concluded with an interactive Question & Answer round, allowing participants to clarify doubts and engage in meaningful dialogue with the experts.


The program concluded with participants taking a collective pledge to perform monthly self-breast examinations, encourage peers and family members to do the same, and spread awareness about the significance of early detection.


The event ended with a vote of thanks delivered by Dr. Adila Parveen, Assistant Dean Students’ Welfare, who expressed gratitude to the Medanta Foundation team, distinguished guests, and participants for making the workshop a meaningful success.

Through this initiative, JMI reaffirmed the commitment to promoting preventive healthcare, breaking stigma, and empowering communities towards healthier futures.

एएमयू सिटी स्कूल में आईओटी पर काउंसलिंग व इंटरेक्टिव सत्र आयोजित


 Syed Tanweer Nabi  Mr. Mohd Faizan Khan with others during the Counselling and Interactive Session on IoT at RMPS AMU City School, AMU Aligarh

एएमयू के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल में आईओटी पर काउंसलिंग व इंटरेक्टिव सत्र आयोजित


अलीगढ़, 22 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) पर काउंसलिंग और इंटरेक्टिव सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक जीवन में आईओटी की महत्त्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराना और उन्हें नई तकनीकों की ओर प्रेरित करना था।

स्कूल के प्राचार्य सैयद तनवीर नबी ने अपने संबोधन में दैनिक जीवन में आईओटी के महत्व पर प्रकाश डाला और स्मार्ट होम्सपहनने योग्य उपकरणों तथा इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम जैसे उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि आईओटी केवल तकनीकी उन्नति नहीं हैबल्कि यह जीवनशैली में क्रांतिकारी बदलाव है जो हमारे जीनेकाम करने और परिवेश से जुड़ने के तरीकों को बदल देता है।

इससे पूर्व कंप्यूटर शिक्षक मोहम्मद फैजान खान ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने शिक्षा में तकनीकी ज्ञान के बढ़ते महत्व पर जोर दिया।

कंप्यूटर विज्ञान विभाग के शिक्षकों और छात्रों ने इंटरएक्टिव चर्चाओंलाइव डेमोंस्ट्रेशन और प्रश्नोत्तर सत्रों के माध्यम से आईओटी की मूल बातेंइसका कार्यलाभ और जोखिम समझाए।

कार्यक्रम का संचालन उबैद आबिदमाज अनवरअकबर अहमद नासिरमलिक फवादवली खान और सुहैब ने किया। इसमें सीसीए इंचार्ज शाजिया कमरकंप्यूटर शिक्षक मोहम्मद शोएब अहमदमोहम्मद फैजान खान और मिर्जा अजीम बेग ने सहयोग प्रदान किया।

Monday, September 22, 2025

जेएमआई और डॉ. खालिद रज़ा को क्लेरिवेट अवार्ड्स 2025 से सम्मानित

 

जेएमआई और डॉ. खालिद रज़ा को क्लेरिवेट (वेब ऑफ़ साइंस) द्वारा इंडिया रिसर्च एक्सीलेंस - साइटेशन्स अवार्ड्स 2025 से सम्मानित किया गया

 

जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जे एम आई) को क्लेरिवेट (वेब ऑफ़ साइंस) द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित इंडिया रिसर्च एक्सीलेंस - साइटेशन्स अवार्ड्स 2025 में ऐतिहासिक दोहरी मान्यता की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है।

 

व्यक्तिगत श्रेणी में कंप्यूटर विज्ञान विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर] डॉ. खालिद रज़ा को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस] कम्प्यूटेशनल बायोलॉजी] ड्रग डिस्कवरी और एआई-संचालित बायोमेडिकल रिसर्च में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए इंटरडिसिप्लिनरी साइंसेज में रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया। उनके शोध ने मशीन लर्निंग और बायोइन्फॉर्मेटिक्स के एकीकरण को महत्वपूर्ण रूप से उन्नत किया है जिससे आनुवंशिकी] जीनोमिक्स और स्वास्थ्य सेवा चिकित्सा में नई अंतर्दृष्टि प्राप्त हुई है।

 

जेएमआई को संस्थागत श्रेणी में प्राकृतिक विज्ञान में रिसर्च एक्सीलेंस अवार्ड से सम्मानित किया गया है। यह मान्यता प्राकृतिक विज्ञान के क्षेत्र में विश्वविद्यालय के उत्कृष्ट शोध योगदान को दर्शाती है] और राष्ट्रीय एवं वैश्विक स्तर पर नवाचार और वैज्ञानिक अन्वेषण के केंद्र के रूप में जामिया की भूमिका को रेखांकित करती है।

 

जामिया के कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ ने कहा: "प्राकृतिक विज्ञान में अनुसंधान उत्कृष्टता के लिए क्लेरिवेट द्वारा जेएमआई को मान्यता मिलना और हमारे प्रतिष्ठित संकाय सदस्य डॉ. खालिद रज़ा को व्यक्तिगत श्रेणी में पुरस्कार मिलना] जे एम आई के लिए अत्यंत गर्व की बात है। पूरे विश्वविद्यालय की ओर से मैं डॉ. रज़ा और हमारे सभी संकाय सदस्यों को हार्दिक बधाई देता हूँ] जिनके सामूहिक योगदान ने विश्वविद्यालय को यह सम्मान दिलाया है।"

 

जामिया के रजिस्ट्रार प्रो. मुहम्मद मेहताब आलम रिज़वी ने कहा: "यह उपलब्धि सभी विषयों में हमारे शोधकर्ताओं के समर्पण] रचनात्मकता और कड़ी मेहनत का प्रमाण है। डॉ. खालिद रज़ा की मान्यता उस उत्कृष्टता को दर्शाती है जिसके लिए हम हर क्षेत्र में प्रयास करते हैं] जबकि संस्थागत पुरस्कार हमारे विज्ञान के सामूहिक प्रयासों को दर्शाता है।"

 

भारत भर में अनुसंधान में उल्लेखनीय योगदान को मान्यता देने के लिए] इंडिया रिसर्च एक्सीलेंस - क्लेरिवेट द्वारा 2004 से हर दो साल में साइटेशन पुरस्कार प्रदान किए जाते रहे हैं। इंस्टीट्यूट फॉर साइंटिफिक इंफॉर्मेशन (आईएसआई) के एक विशेषज्ञ पैनल ने एक ऐसी पद्धति का उपयोग करके पुरस्कार प्राप्तकर्ताओं का चयन किया है जिसमें मात्रात्मक ग्रंथसूची विश्लेषण] अत्यधिक उद्धृत शोधपत्रों जैसे मानकों को शामिल करना] और वेब ऑफ साइंस कोर कलेक्शन तथा इनसाइट्स बेंचमार्किंग एवं एनालिटिक्स के आंकड़ों पर आधारित गुणात्मक समीक्षा शामिल है। 2025 के साइटेशन पुरस्कार 2019 से 2024 तक के प्रकाशन कार्यों को कवर करते हैं।

 

2025 का संस्करण इन पुरस्कारों की 10वीं वर्षगांठ का प्रतीक है] जिसमें देश भर के नौ व्यक्तियों और ग्यारह संस्थानों को अनुसंधान और नवाचार में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया है। इस दोहरी मान्यता के साथ] जामिया मिलिया इस्लामिया भारत के अग्रणी अनुसंधान विश्वविद्यालयों में अपनी स्थिति को और मजबूत करता है] जो खोज] नवाचार और वैश्विक सहयोग को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

नौशेरा के शेर ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान पर अंग्रेजी पुस्तक ‘द लाइन ऑफ नौशेरा’ का एएमयू में विमोचन


Professor Naima Khatoon, Ziya Us Salam and Anand Mishra, Professor Aftab Alam, Professor Mohammad Mohibul Haque, Professor Shafey Kidwai, Dr. Mohammad Shahid during the book lunching ceremony at Sir Syed House, AMU Aligarh

 नौशेरा के शेर ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान पर अंग्रेजी पुस्तक द लाइन ऑफ नौशेरा का एएमयू में विमोचन

अलीगढ़, 22 सितम्बरः  अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की सर सैयद अकादमी के तत्वावधान में अंग्रेजी पुस्तक दि लायन ऑफ नौशेराः दि लाइफ एंड टाइम्स ऑफ ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान” के विमोचन समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए बुद्धिजीवियों ने कहा कि आज जब देश की बहुलतावादी और विविधतापूर्ण संस्कृति व इतिहास पर संगठित हमले हो रहे हैं और साझा सांस्कृतिक विरासत को समाज से मिटाने की कोशिशें की जा रही हैंऐसे समय में पाकिस्तान के खिलाफ 1948 की जंग में मात्र 35 वर्ष की आयु में प्राणों की आहुति देने वाले और नौशेरा व झंगर में पाकिस्तानी सेना की प्रगति रोकने वाले देशभक्त ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मान को याद करना और उनकी जीवनगाथा को पुस्तक के रूप में सामने लाना एक महान कार्य है। ऐसी हस्तियों पर अधिक से अधिक पुस्तकें प्रकाशित होनी चाहिए ताकि नई पीढ़ी उनसे परिचित हो सके और अपनी साझा संस्कृति व इतिहास पर गर्व कर सके।

एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून ने वरिष्ठ पत्रकार जिया-उस-सलाम और आनंद मिश्रा द्वारा लिखित इस पुस्तक का विमोचन लेखकों की मौजूदगी और अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ किया। उन्होंने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में दोनों लेखकों को बधाई देते हुए कहा कि यह हमारे लिए गर्व का क्षण है कि ब्रिगेडियर मोहम्मद उस्मानजिन्होंने शिक्षा के लिए एएमयू में प्रवेश लिया थाउनकी जीवनगाथा पर यह पुस्तक प्रकाशित हुई है। इस देशभक्त शख्िसयत से निश्चित ही युवाओं को प्रेरणा मिलेगी।

पुस्तक के लेखक और दि हिन्दू अखबार से जुड़े वरिष्ठ पत्रकार जिया-उस-सलाम ने बताया कि ब्रिगेडियर उस्मान के बारे में सामग्री जुटाना बेहद कठिन था। उन्होंने इसे उस गौरैया की मेहनत से जोड़ा जो धीरे-धीरे तिनके जोड़कर घोंसला बनाती है। उन्होंने कहा कि विभाजन के समय ब्रिगेडियर उस्मान ने पाकिस्तान जाने और ऊँचे सैन्य पद की पेशकश ठुकरा दी थी। वे हर मंगलवार सैनिकों के साथ रोजा रखते थेसाझा भारत का सपना देखते थे और अपनी तनख्वाह से स्कूलों को दान दिया करते थे। जिया-उस-सलाम ने कहा कि आज जब समाज में विविधता और भाईचारे को खत्म करने वाली शक्तियाँ सक्रिय हैंतब ब्रिगेडियर उस्मान और वीर अब्दुल हमीद जैसी हस्तियों की कुर्बानियों को सामने लाना बेहद जरूरी है।

दूसरे लेखक और फ्रंटलाइन पत्रिका के राजनीतिक संपादक आनंद मिश्रा ने कहा कि जैसे-जैसे शोध के दौरान ब्रिगेडियर उस्मान के जीवन के बारे में जानकारी मिलीवे उनके प्रशंसक बनते गए। उन्होंने संसद की लाइब्रेरी में 1947-48 के अखबारों का अध्ययन किया और ब्रिगेडियर उस्मान के परिजनोंजिनमें पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी भी शामिल हैंसे बातचीत की। उन्होंने कहा कि ब्रिगेडियर उस्मान की जीवनकथा देशवासियोंखासकर युवाओं तक पहुँचना चाहिएजिसमें देशप्रेमत्याग और सेवा का भाव झलकता है।

इस अवसर पर फैकल्टी ऑफ इंटरनेशनल स्टडीज के डीनप्रो. आफताब आलम और राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो. मोहम्मद मुहिबुल हक ने भी पुस्तक पर अपने विचार रखे।

प्रो. आफताब आलम ने कहा कि यह महत्वपूर्ण पुस्तक समाज को जोड़ने वाला कथानक प्रस्तुत करती है और साबित करती है कि राष्ट्र निर्माण में हर वर्ग का योगदान शामिल है। उन्होंने बताया कि ब्रिगेडियर उस्मान पाकिस्तान के विरूद युद्ध में बलिदान देने वाले सबसे वरिष्ठ अधिकारी थेजिन्हें मरणोपरांत महावीर चक्र से सम्मानित किया गया। उनका पैतृक स्थान गाजीपुर जिले का बीबीपुर कस्बा था।

प्रो. मोहिबुल हक ने कहा कि यह पुस्तक केवल एक रचना नहीं बल्कि आइडिया ऑफ इंडिया की प्रतिनिधि हैजो नफरत और विभाजन के माहौल में उम्मीद की किरण है।

सर सैयद अकादमी के निदेशक प्रो. शाफे किदवई ने अतिथियों का स्वागत किया और बताया कि ब्रिगेडियर उस्मान ने एएमयू में पढ़ाई शुरू की थी लेकिन 1932 में इंग्लैंड जाकर रॉयल मिलिट्री अकादमीसैंडहर्स्ट में प्रवेश्ज्ञ लिया और 19 मार्च 1935 को भारतीय सेना में शामिल हुए। उन्होंने एएमयू से डिग्री तो नहीं लीलेकिन उनकी विश्वविद्यालय से संबद्धता एएमयू समुदाय के लिए गर्व की बात है। उन्होंने पुस्तक की निष्पक्ष शैली और लेखकों की मेहनत की सराहना की।

अकादमी के उपनिदेशक डॉ. मोहम्मद शाहिद ने सर सैयद अकादमी के मिशन व उद्देश्यों के साथ दोनों लेखकों का परिचय प्रस्तुत किया और अंत में धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. सैयद हुसैन हैदर ने किया।

समारोह में विश्वविद्यालय के अधिकारीवर्तमान और पूर्व शिक्षक तथा छात्र बड़ी संख्या में मौजूद थे।

--------------------

एएमयू के जेएन मेडीकल कालिज में व्हाइट कोट सेरेमनी


       White Coat Ceremony at JNMC and ZADC AMU Marks Students’ Formal Entry into the                                                                                 Medical Profession
 


White Coat Ceremony at JNMC and ZADC AMU Marks Students’ Formal Entry into the Medical Profession

एएमयू के जेएन मेडीकल कालिज और जेड ए डेंटल कालिज में व्हाइट कोट सेरेमनी


अलीगढ़, 22 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे.एन. मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) और डॉ. जेड.ए. डेंटल कॉलेज में व्हाइट कोट सेरेमनी गरिमा और निष्ठा के साथ आयोजित हुई। यह आयोजन एमबीबीएस और बीडीएस के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव रहाजिसने उन्हें औपचारिक रूप से चिकित्सा पेशे में प्रवेश दिलाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की नैतिकतापेशेवर प्रतिबद्धता और करुणामयी रोगी सेवा के संकल्प पर बल दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल एजुकेशन यूनिट की समन्वयक प्रो. सादिया सईद के स्वागत भाषण से हुआ। एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून मुख्य अतिथि रहींजबकि जी.बी. पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्चनई दिल्ली के मेडिकल डायरेक्टर प्रो. मोहम्मद आबिद जीलानी और ग्रामीण मेडिकेयर सेंटरनई दिल्ली के वरिष्ठ सर्जन डॉ. देविंद्र पाल सिंह तूर ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।

मुख्य भाषण में प्रो. नइमा खातून ने विद्यार्थियों को एएमयू की आदर्श परंपराओं को आत्मसात करते हुए मानवता की सेवा के लिए समर्पित होने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि व्हाइट कोट केवल परिधान नहींयह विश्वासअनुशासन और ईमानदारी व संवेदना के साथ उपचार की नैतिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।

विशेष अतिथियों प्रो. जीलानी और डॉ. तूर ने अपने दशकों के चिकित्सकीय अनुभव से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा केवल विज्ञान ही नहींबल्कि एक पुकार हैजिसमें तकनीकी दक्षता के साथ संवेदना और धैर्य भी आवश्यक है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों को अध्यापकों द्वारा व्हाइट कोट पहनाना रहाजिसके साथ उन्हें चिकित्सा परिवार का औपचारिक सदस्य बनाया गया। इसके बाद मेडिसिन फैकल्टी के डीन व जेएनएमसी प्राचार्य प्रो. मोहम्मद हबीब रजा ने विद्यार्थियों को हिप्पोक्रेटिक शपथ दिलाईजिसने चिकित्सा पेशे की बुनियादी नैतिकताओं को पुनः स्थापित किया। इसी क्रम में विद्यार्थियों के लिए अकादमिक दिशा-निर्देश और व्यावसायिक अपेक्षाएँ प्रस्तुत करने वाली स्टूडेंट्स हैंडबुक भी जारी की गई।

जेड.ए. डेंटल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आर.के. तिवारी तथा वरिष्ठ शिक्षकों प्रो. नसीरीन नूरडॉ. अली जाफर आब्दी और डॉ. जमील अहमद ने विद्यार्थियों को बधाई दी और अनुशासनसमर्पण तथा करुणा को उनके सफर के मार्गदर्शक सूत्र बताया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. काशिफ अली ने किया और प्रो. शगुफ्ता मुईन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यापकोंविद्यार्थियों और अभिभावकों की उपस्थिति में आयोजित यह आयोजन अपनी गरिमाप्रेरणा और चिकित्सकीय मूल्यों की पुनः पुष्टि के लिए सराहा गया।

Popular Posts