Wednesday, September 10, 2025

Dr Hamid Ashraf receiving the Prestigious A.R. Seth Award for Research


 Dr Hamid Ashraf receiving the Prestigious A.R. Seth Award for Research on Gestational Diabetes at the 54th Annual Conference of the Endocrine Society of India (ESI), held in Kolkata.


Hamid Ashraf chairing the session with other doctors during the 54th Annual Conference of the Endocrine Society 

                                                                            of India (ESI), held in Kolkata.


जेएन मेडिकल कालिज के डॉ. हामिद अशरफ को गर्भावधि मधुमेह पर शोध के लिए प्रतिष्ठित ए.आर. सेठ अवॉर्ड

अलीगढ़, 10 सितंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के राजीव गांधी सेंटर फॉर डायबिटीज़ एंड एंडोक्रिनोलॉजी के वरिष्ठ शिक्षक प्रो. (डा.) हमीद अशरफ को कोलकाता में आयोजित एंडोक्राइन सोसाइटी ऑफ इंडिया (ईएसआई) के 54वें वार्षिक सम्मेलन में प्रतिष्ठित ए.आर. सेठ अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

यह पुरस्कार भारत में हार्माेन और चयापचय (मेटाबॉलिज़्म) संबंधी बीमारियों पर उत्कृष्ट शोध कार्य करने वाले चिकित्सकों और वैज्ञानिकों को प्रतिवर्ष प्रदान किया जाता है। यह भारतीय एंडोक्रिनोलॉजी क्षेत्र का एक सर्वाेच्च सम्मान माना जाता है।

डॉ. अशरफ को यह पुरस्कार गर्भावस्था के दौरान होने वाले डायबिटीज (जेसटेशनल डायबिटीज़ मेलिटस) पर किए गए उनके महत्वपूर्ण शोध के लिए दिया गया। उनके शोध में पाया गया कि क्षेत्र की 40 प्रतिशत से अधिक गर्भवती महिलाएं शुगर की समस्या (डिसग्लाइसीमिया) से प्रभावित हैं। यह आंकड़ा चिंता का विषय है और इस बात की ओर संकेत करता है कि गर्भावस्था के दौरान डायबिटीज़ का समय रहते पता लगाने के लिए भरोसेमंद परीक्षणों की आवश्यकता हैताकि मां और बच्चे दोनों की सेहत बेहतर बनाई जा सके।

सम्मान मिलने पर डॉ. अशरफ ने कहा कि यह उपलब्धि सिर्फ मेरी नहीं हैबल्कि उस पूरी टीम की है जिसने इस शोध को संभव बनाया। उन्होंने जेएन मेडिकल कालिज के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभागबाल रोग विभाग के सहयोगियोंछात्रों और शोध में भाग लेने वाली महिलाओं का भी आभार व्रूक्त किया।

सम्मेलन में मौजूद विशेषज्ञों ने उनके शोध कार्य को भारत की एक गंभीर स्वास्थ्य चुनौती से निपटने की दिशा में अहम कदम बताया।


No comments:

Popular Posts