Syed Tanweer Nabi Mr. Mohd Faizan Khan with others during the Counselling and Interactive Session on IoT at RMPS AMU City School, AMU Aligarh
एएमयू के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल में आईओटी पर काउंसलिंग व इंटरेक्टिव सत्र आयोजित
अलीगढ़, 22 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग द्वारा आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल में कक्षा दसवीं के विद्यार्थियों के लिए ‘इंटरनेट ऑफ थिंग्स’ (आईओटी) पर काउंसलिंग और इंटरेक्टिव सत्र आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को आधुनिक जीवन में आईओटी की महत्त्वपूर्ण भूमिका से अवगत कराना और उन्हें नई तकनीकों की ओर प्रेरित करना था।
स्कूल के प्राचार्य सैयद तनवीर नबी ने अपने संबोधन में दैनिक जीवन में आईओटी के महत्व पर प्रकाश डाला और स्मार्ट होम्स, पहनने योग्य उपकरणों तथा इंटेलिजेंट ट्रांसपोर्ट सिस्टम जैसे उदाहरण दिए। उन्होंने कहा कि आईओटी केवल तकनीकी उन्नति नहीं है, बल्कि यह जीवनशैली में क्रांतिकारी बदलाव है जो हमारे जीने, काम करने और परिवेश से जुड़ने के तरीकों को बदल देता है।
इससे पूर्व कंप्यूटर शिक्षक मोहम्मद फैजान खान ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने शिक्षा में तकनीकी ज्ञान के बढ़ते महत्व पर जोर दिया।
कंप्यूटर विज्ञान विभाग के शिक्षकों और छात्रों ने इंटरएक्टिव चर्चाओं, लाइव डेमोंस्ट्रेशन और प्रश्नोत्तर सत्रों के माध्यम से आईओटी की मूल बातें, इसका कार्य, लाभ और जोखिम समझाए।
कार्यक्रम का संचालन उबैद आबिद, माज अनवर, अकबर अहमद नासिर, मलिक फवाद, वली खान और सुहैब ने किया। इसमें सीसीए इंचार्ज शाजिया कमर, कंप्यूटर शिक्षक मोहम्मद शोएब अहमद, मोहम्मद फैजान खान और मिर्जा अजीम बेग ने सहयोग प्रदान किया।
No comments:
Post a Comment