Prof. Syed Ziaur Rahman, Dr Arun S. Kumar, Dr Priya Gupta, and Dr Monica with students during the Academic Tour to AMU JNMC Pharmacology Department
जेएनएमसी फार्माकोलॉजी विभाग में श्री साईं आयुर्वेदिक मेडिकल कालेज के छात्रों का शैक्षणिक भ्रमण
अलीगढ, 1 सितम्बरः श्री साई आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज के 36 द्वितीय वर्ष (प्रोफेशनल) बीएएमएस छात्रों ने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) के फार्माकोलॉजी विभाग का शैक्षणिक दौरा किया। उनके साथ डॉ. अरुण एस. कुमार, डॉ. प्रिया गुप्ता और डॉ. मोनिका भी थीं।
विभागाध्यक्ष प्रो. सैयद जिया-उर-रहमान के मार्गदर्शन में आयोजित इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को क्लिनिकल फार्मेसी, क्लिनिकल फार्माकोलॉजी, प्रायोगिक फार्माकोलॉजी, फाइटोविजिलेंस, फार्माकोविजिलेंस और मैटेरियोविजिलेंस जैसे विषयों की व्यावहारिक जानकारी प्रदान करना था।
विद्यार्थियों ने विभाग की विशेष प्रयोगशालाओं में इंटरैक्टिव सत्रों में भाग लिया, जिनका संचालन विशेषज्ञों ने किया। इनमें डॉ. शमी़र पी.एस., डॉ. अहमर हसन, डॉ. शारिक अहमद आजमी, डॉ. सैयद जिया-उर-रहमान, श्री गुफ़रान अली और डॉ. रशाद अहमद खान शामिल थे।
उन्हें भारतीय फार्माकोपिया आयोग के दो राष्ट्रीय कार्यक्रमों, फार्माकोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया और मैटेरियोविजिलेंस प्रोग्राम ऑफ इंडिया के बारे में भी बताया गया। ये कार्यक्रम दवाओं के दुष्प्रभाव और चिकित्सा उपकरणों की सुरक्षा पर नज़र रखते हैं।
इस शैक्षणिक दौरे ने विद्यार्थियों को फार्माकोलॉजी और विजिलेंस विज्ञान के व्यवहारिक पहलुओं से जोड़ा और उनकी कक्षा शिक्षण को और प्रासंगिक बनाया।
प्रो. सैयद जिया-उर-रहमान ने छात्र दाल के साथ पधारे शिक्षकों का आभार व्यक्त किया।
No comments:
Post a Comment