Dr. Muzamil Mushtaq, Mr. Yerram Mahesh and Mr. Gaurav Gusain, Dr. Rahila Rais and Dr. Mansoor Alam with students Orientation Session with Azim Premji Foundation
एएमयू में अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के साथ ओरिएंटेशन सत्र आयोजित
अलीगढ़, 4 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) ने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन के सहयोग से अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए एक इंटरएक्टिव ओरिएंटेशन सत्र का आयोजन किया। इस सत्र का उद्देश्य शिक्षा और सामाजिक विकास के क्षेत्रों में करियर की संभावनाओं को तलाशना और इन क्षेत्रों में छात्रों की संभावित भूमिका को समझना था।
सत्र की शुरुआत में असिस्टेंट टीपीओ (जनरल) डॉ. मुजम्मिल मुश्ताक ने स्वागत भाषण दिया और इस प्रकार के कार्यक्रमों के महत्व को रेखांकित किया, जो छात्रों के करियर दृष्टिकोण को व्यापक बनाती हैं।
फाउंडेशन की ओर से ‘पीपल फंक्शन - कैंपस रिक्रूटमेंट’ टीम के येर्रम महेश और गौरव गुसाईं ने संस्था का परिचय दिया, इसके संस्थापक की सोच को साझा किया और भर्ती व चयन प्रक्रिया की रूपरेखा प्रस्तुत की। उन्होंने अजीम प्रेमजी फाउंडेशन में करियर ग्रोथ और व्यक्तिगत विकास की संभावनाओं पर भी चर्चा की।
छात्रों ने प्रश्नोत्तर सत्र में सक्रिय रूप से भाग लिया और भर्ती प्रक्रिया, करियर मार्गों और फाउंडेशन के व्यापक मिशन को बेहतर ढंग से समझने के लिए विशेषज्ञों से सवाल पूछे।
कार्यक्रम के अंत में असिस्टेंट टीपीओ (जनरल) डॉ. सुहैलिया परवीन ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत करते हुए आयोजन को सफल बनाने में सभी की सहभागिता के लिए सराहना व्यक्त की।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले शिक्षकों में प्रो. नसरीन (शिक्षा विभाग), डॉ. राहिला रईस (हिंदी विभाग), डॉ. मंसूर आलम सिद्दीकी (विमेंस कॉलेज), डॉ. ताहिर और डॉ. आरिफ (सामाजिक कार्य विभाग), डॉ. हैदर हसन जाफरी (भौतिकी विभाग), और डॉ. जुलकरनैन (अर्थशास्त्र विभाग) शामिल थे।
ईद मिलाद उन नबी के अवसर पर सीरत प्रदर्शनी एवं कार्यक्रम का आयोजन
मिलाद उन नबी के अवसर पर अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में जलसा ईद मिलाद उन नबी और मौलाना आजाद लाइब्रेरी में सीरत प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
5 सितम्बर शुक्रवार प्रातः 10.30 बजे कैनेडी हाल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में दारूल उलूम नदवतुल उलमा के हजरत मौलाना खालिद नदवी साहब गाजीपुरी और वसीका अरबिक कालिज फैजाबाद, अयोध्या के प्राचार्य हजरत मौलाना मोहम्मद मोहसिन साहब पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर तकरीर करेंगे। इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के छात्र नात भी प्रस्तुत करेंगे।
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की मौलाना आजाद लाइब्रेरी द्वारा ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के उपलक्ष्य में 5-6 सितंबर को सेंट्रल हॉल में पैगंबर मोहम्मद (स.) के जीवन से संबंधित पुस्तकों, पांडुलिपियों, कलाकृतियों और पवित्र स्थानों के चित्रों की दो दिवसीय प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है।
प्रदर्शनी का उद्घाटन एएमयू की कुलपति प्रो. नईमा खातून 5 सितंबर को प्रातः 10 बजे करेंगी।
यूनिवर्सिटी लाइब्रेरियन प्रो. निशात फातिमा ने बताया कि प्रदर्शनी में कई भाषाओं में सीरत (पैगंबर मोहम्मद स.अ.व. की जीवनी) पर एक हजार से अधिक पुस्तकें, दुर्लभ प्रकाशित कुरान और कुरानिक सुलेख के उदाहरण प्रदर्शित किए जाएंगे, जिनमें इस्लाम के चैथे खलीफा हजरत अली द्वारा लिखित कुरान की एक प्रति भी शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रदर्शनी 5 सितम्बर को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक तथा 6 सितम्बर को प्रातः 9 बजे से सायं 5 बजे तक आगुंतकों के लिए खुली रहेगी।
प्रदर्शनी का समापन 6 सितंबर को शाम 5ः00 बजे होगा
No comments:
Post a Comment