Sunday, September 21, 2025

inauguration of Advanced Modular Operation Theatres at JN Medical College, AMU


 Mr. Yugesh Kumar Dixit, Prof Naima Khatoon, Prof M Mohsin khan, Prof Habib Raza, Prof Atia zakur Rab, Prof Mohd Wasif, Dr Manzoon Ahmad during the Advanced Modular Operation Theatres at JNMCH


Mr. Yugesh Kumar Dixit with Prof Naima Khatoon, Prof M Mohsin khan and others inaugurating the Advanced Modular Operation Theatres at JN Medical College

एएमयू की कुलपति और पावर ग्रिड के कार्यपालक निदेशक ने जेएन मेडिकल कॉलेज में तीन उन्नत मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर का उद्घाटन किया

अलीगढ़, 20 सितम्बरः पश्चिमी उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत में स्वास्थ्य ढांचे को सुदृढ़ बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की कुलपतिप्रो. नइमा खातून और पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (लखनऊ) के कार्यपालक  निदेशकयोगेश कुमार दीक्षित ने आज जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्पतालएएमयू में अत्याधुनिक तीन मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर (ओटी) का संयुक्त रूप से उद्घाटन किया।

पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (पीजीसीआईएल) की कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी (सीएसआर) पहल के तहत 15.84 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित ये उन्नत एवं आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं सामान्य शल्य चिकित्सायूरोलॉजी और गैस्ट्रो सर्जरी को समर्पित हैं। अत्याधुनिक चिकित्सा तकनीकों से लैस ये ऑपरेशन थियेटर आगामी सप्ताह से पूर्ण रूप से कार्यशील हो जाएंगे।

इस अवसर पर जेएन मेडीकल कालिज के सभागार में आयोति हस्तांतरण समारोह को संबोधित करते हुए कुलपति प्रो. नइमा खातून ने कहा कि इन उन्नत मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटरों का उद्घाटन केवल जेएनएमसीएच ही नहींबल्कि पूरे क्षेत्र के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। पावर ग्रिड से मिले इस अहम सीएसआर सहयोग के साथ एएमयू अब उन रोगियों को आधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने में और सक्षम हो गया हैजिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता है। यह इस बात का उत्कृष्ट उदाहरण है कि अकादमिक और उद्योग क्षेत्र मिलकर समाज के हित में कितना बड़ा योगदान दे सकते हैं।

कार्यपालक पावर ग्रिड कारपोरेशन कुमार दीक्षित ने कहा कि पावर ग्रिड का विश्वास है - ट्रांसमिटिंग पावरट्रांसफॉर्मिंग लाइव्स’ यह परियोजना हमारी उस प्रतिबद्धता को दर्शाती हैजिसके तहत हम महानगरों से इतर समुदायों तक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच सुनिश्चित कर रहे हैं। हमें एएमयू के साथ साझेदारी पर गर्व है और भविष्य की पहलों में भी इस सीएसआर सहयोग को जारी रखने की उम्मीद है। उन्होंने भविष्य में भी यथा संभव सहयोग का आश्वासन दिया।

कार्यक्रम में एएमयू के सहकुलपति मोहम्मद मोहसिन खानसीएसआर यूपी रीजन-तृतीय (लखनऊ) के वरिष्ठ महाप्रबंधक एवं नोडल अधिकारी रमनप्रिंसिपल जेएनएमसीएच प्रो. मोहम्मद हबीब रजाविभागाध्यक्ष शल्य चिकित्सा प्रो. अतिया जका उर रब तथा अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षक एवं नोडल आफीसर प्रो. वासिफ मोहम्मद अली शामिल हुए।

प्रो. मोहम्मद मोहसिन खान ने कहा कि यह सहयोग सीएसआर की परिवर्तनकारी शक्ति को रेखांकित करता है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों परिवार इससे लाभान्वित होंगे और महानगरों के अस्पतालों पर भार भी कम होगा और रोगियों को बेहतर शल्य चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हो सकेगी।

प्रो. मोहम्मद हबीब रजा ने कहा कि ये मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर जेएनएमसीएच में शल्य चिकित्सा के वैश्विक मानकों को लाएंगे। यह न केवल रोगी देखभाल को बेहतर बनाएंगे बल्कि हमारे छात्रों और डॉक्टरों को उन्नत चिकित्सा तकनीकों का अनुभव भी कराएंगे।

प्रो. अतिया जका उर रब ने जेएनएमसीएच टीम की लगन और प्रयासों की प्रशंसा करते हुए कहा कि टीम के समर्पण और दृष्टि ने पावर ग्रिड को सीएसआर सहयोग के लिए प्रेरित किया। उनके प्रयासों का परिणाम है कि आज हमारे पास ये अत्याधुनिक मॉड्यूलर ऑपरेशन थियेटर हैंजो अनगिनत जीवन के लिए उपचार और आशा का उपहार हैं।

प्रो. वासिफ मोहम्मद अली ने कहा कि इन नई सुविधाओं के साथ जेएनएमसीएच अब यूरोलॉजी और एचपीबी (हेपेटो-पैनक्रिएटो-बिलियरी) सर्जरी जैसी जटिल प्रक्रियाएं स्थानीय स्तर पर कर सकेगा। कैंसर और हाई-रिस्क सर्जरी अत्याधुनिक तरीके से उपलब्ध होंगीचिकित्सा छात्रों और रेजिडेंट्स को उन्नत तकनीकों का प्रशिक्षण मिलेगा और वार्षिक उपचार क्षमता लगभग आठ लाख रोगियों तक बढ़ाई जा सकेगी।

कार्यक्रम का संचालन सीनियर रेजीडेंट डॉ. हाजिक जमील ने कियाजबकि परियोजना संयोजक डॉ. मंजूर अहमद ने धन्यवाद प्रस्ताव ज्ञापित किया। इस दौरान विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारीशिक्षकगणछात्र और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे।



No comments:

Popular Posts