Monday, September 22, 2025

एएमयू के जेएन मेडीकल कालिज में व्हाइट कोट सेरेमनी


       White Coat Ceremony at JNMC and ZADC AMU Marks Students’ Formal Entry into the                                                                                 Medical Profession
 


White Coat Ceremony at JNMC and ZADC AMU Marks Students’ Formal Entry into the Medical Profession

एएमयू के जेएन मेडीकल कालिज और जेड ए डेंटल कालिज में व्हाइट कोट सेरेमनी


अलीगढ़, 22 सितम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे.एन. मेडिकल कॉलेज (जेएनएमसी) और डॉ. जेड.ए. डेंटल कॉलेज में व्हाइट कोट सेरेमनी गरिमा और निष्ठा के साथ आयोजित हुई। यह आयोजन एमबीबीएस और बीडीएस के प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के जीवन का महत्वपूर्ण पड़ाव रहाजिसने उन्हें औपचारिक रूप से चिकित्सा पेशे में प्रवेश दिलाया। इस अवसर पर विद्यार्थियों की नैतिकतापेशेवर प्रतिबद्धता और करुणामयी रोगी सेवा के संकल्प पर बल दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मेडिकल एजुकेशन यूनिट की समन्वयक प्रो. सादिया सईद के स्वागत भाषण से हुआ। एएमयू की कुलपति प्रो. नइमा खातून मुख्य अतिथि रहींजबकि जी.बी. पंत इंस्टीट्यूट ऑफ पोस्टग्रेजुएट मेडिकल एजुकेशन एंड रिसर्चनई दिल्ली के मेडिकल डायरेक्टर प्रो. मोहम्मद आबिद जीलानी और ग्रामीण मेडिकेयर सेंटरनई दिल्ली के वरिष्ठ सर्जन डॉ. देविंद्र पाल सिंह तूर ने विशेष अतिथि के रूप में शिरकत की।

मुख्य भाषण में प्रो. नइमा खातून ने विद्यार्थियों को एएमयू की आदर्श परंपराओं को आत्मसात करते हुए मानवता की सेवा के लिए समर्पित होने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा कि व्हाइट कोट केवल परिधान नहींयह विश्वासअनुशासन और ईमानदारी व संवेदना के साथ उपचार की नैतिक जिम्मेदारी का प्रतीक है।

विशेष अतिथियों प्रो. जीलानी और डॉ. तूर ने अपने दशकों के चिकित्सकीय अनुभव से विद्यार्थियों को प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि चिकित्सा केवल विज्ञान ही नहींबल्कि एक पुकार हैजिसमें तकनीकी दक्षता के साथ संवेदना और धैर्य भी आवश्यक है।

कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण विद्यार्थियों को अध्यापकों द्वारा व्हाइट कोट पहनाना रहाजिसके साथ उन्हें चिकित्सा परिवार का औपचारिक सदस्य बनाया गया। इसके बाद मेडिसिन फैकल्टी के डीन व जेएनएमसी प्राचार्य प्रो. मोहम्मद हबीब रजा ने विद्यार्थियों को हिप्पोक्रेटिक शपथ दिलाईजिसने चिकित्सा पेशे की बुनियादी नैतिकताओं को पुनः स्थापित किया। इसी क्रम में विद्यार्थियों के लिए अकादमिक दिशा-निर्देश और व्यावसायिक अपेक्षाएँ प्रस्तुत करने वाली स्टूडेंट्स हैंडबुक भी जारी की गई।

जेड.ए. डेंटल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आर.के. तिवारी तथा वरिष्ठ शिक्षकों प्रो. नसीरीन नूरडॉ. अली जाफर आब्दी और डॉ. जमील अहमद ने विद्यार्थियों को बधाई दी और अनुशासनसमर्पण तथा करुणा को उनके सफर के मार्गदर्शक सूत्र बताया।

कार्यक्रम का संचालन डॉ. काशिफ अली ने किया और प्रो. शगुफ्ता मुईन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। अध्यापकोंविद्यार्थियों और अभिभावकों की उपस्थिति में आयोजित यह आयोजन अपनी गरिमाप्रेरणा और चिकित्सकीय मूल्यों की पुनः पुष्टि के लिए सराहा गया।

No comments:

Popular Posts