Monday, December 8, 2025

10 एएमयू छात्र विश्व की अग्रणी कम्पनी एक्सेंचर में चयनित


Saad Hameed with 10 AMU Students Secure Placement in Accenture

 10 एएमयू छात्र विश्व की अग्रणी कम्पनी एक्सेंचर में चयनित

अलीगढ़, 6 दिसम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के दस छात्रों का चयन एक्सेंचर में हुआ है। भर्ती प्रक्रिया ट्रेनिंग ऐंड प्लेसमेंट ऑफिस (जनरल) द्वारा टीपीओजेडएचसीईटीकम्प्यूटर साइंस विभाग और स्टैटिस्टिक्स ऐंड ऑपरेशन्स रिसर्च विभाग के सहयोग से आयोजित की गई।

एक्सेंचरजो परामर्शडिजिटल ट्रांसफॉर्मेशनटेक्नोलॉजी सेवाओं और आउटसोर्सिंग के क्षेत्र में विश्व की अग्रणी कंपनियों में से एक हैने बहु-स्तरीय मूल्यांकन प्रक्रिया के बाद छात्रों का चयन एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर और एडवांस्ड एसोसिएट सॉफ्टवेयर इंजीनियर पदों के लिए किया।

चयनित छात्रों में मुशर्रफ अब्दुल्लाहुजैफा सगीर खानमोहम्मद अम्मारआयुषी गुप्तावार्तिका रावतमोहम्मद जमाल मस्नून (सभी बी.टेक.)हाजरा मोहम्मद शाहिद (एम.एससी. डेटा साइंस)मोहम्मद रमीज खानमानसी सक्सेना और सुबम कुमार सिंह (सभी एम.सी.ए.) शामिल हैं।

ट्रेनिंग ऐंड प्लेसमेंट ऑफिसर (जनरल) साद हमीद ने कहा कि यह उपलब्धि छात्रों की मेहनत और उद्योग से जुड़ाव बढ़ाने की विश्वविद्यालय की सतत कोशिशों का परिणाम है।

No comments:

Popular Posts