एएमयू सहित इससे संबंधित केंद्रों और स्कूलों के लिए शीतकालीन अवकाश की घोषणा
अलीगढ़, 2 दिसम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय द्वसास सत्र 2025-2026 के लिए विश्वविद्यालय, इसके अंतर्गत आने वाले सभी केंद्रों और एएमयू स्कूलों के शीतकालीन अवकाश की घोषणा कर दी गई है।एएमयू और इसके मल्लापुरम, मुर्शिदाबाद और किशनगंज केंद्रों में 28 दिसम्बर 2025 से 11 जनवरी 2026 तक (दोनों दिनों को मिलकर) अवकाश रहेगा। एएमयू स्कूल इस सामान्य कैलेंडर में शामिल नहीं हैं और उनके लिए अलग कार्यक्रम की घोषणा की गयी है।
फैकल्टी ऑफ मेडिसिन, फैकल्टी ऑफ यूनानी मेडिसिन, पैरा मेडिकल कॉलेज और कॉलेज ऑफ नर्सिंग के लिए अलग-अलग अवकाश अवधि स्वीकृत की गयी है। फैकल्टी ऑफ मेडिसिन के शिक्षकों के लिए यह अवकाश दो हिस्सों में, 1 से 10 जनवरी और 11 से 20 जनवरी 2026 तक रहेगा। एमबीबीएस, बीडीएस, डिप्लोमा/बी.एससी. पैरामेडिकल तथा बी.एससी. नर्सिंग के छात्रों को अपने-अपने बैच के अनुसार 1 से 25 जनवरी के बीच 10 दिन का अवकाश मिलेगा।
फैकल्टी ऑफ यूनानी मेडिसिन के शिक्षकों के लिए भी दो चरणों में, 1 से 10 और 11 से 20 जनवरी तक अवकाश रहेगा, जबकि प्री-तिब्ब और बीयूएमएस छात्रों का अवकाश 4 से 17 जनवरी 2026 तक रहेगा।
एएमयू स्कूलों (सेल्फ-फाइनेंस योजना के अंतर्गत क्लास 11 को छोड़कर) के शिक्षण कर्मचारियों के लिए अवकाश 26 दिसम्बर 2025 से 14 जनवरी 2026 तक स्वीकृत किया गया है। वहीं क्लास 11 के सेल्फ-फाइनेंस शिक्षकों के लिए अवकाश 1 से 14 जनवरी 2026 तक रहेगा।
विश्वविद्यालय प्रशासन ने विस्तृत कार्यक्रम सभी संबंधित विभागों और संस्थानों को भेज दिया है।
No comments:
Post a Comment