Tuesday, December 9, 2025

एएमयू डेंटल चिकित्सक को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई

 

Prof. Neha Agarwal 


Prof Neha Agarwal with Prof. RK Tiwari and Prof. ND Gupta with his research

कैंसर रोगियों में जीवन-गुणवत्ता मूल्यांकन पर शोध के लिए एएमयू डेंटल चिकित्सक को पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई

अलीगढ़, 9 दिसम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के डॉ. जेड.ए. डेंटल कॉलेज की पीरियोडॉन्शिया एण्ड कम्युनिटी डेंटिस्ट्री विभाग की अध्यक्ष प्रोफेसर नेहा अग्रवाल को वर्ष 2025 के लिए पब्लिक हेल्थ डेंटिस्ट्री में पीएचडी की उपाधि प्रदान की गई है।

यूरोपियन ऑर्गनाइजेशन फॉर रिसर्च ऐंड ट्रीटमेंट ऑफ कैंसर क्वालिटी ऑफ लाइफ क्वेश्चनेयर ओएच15 का भारतीय कैंसर रोगियों हेतु हिन्दी संस्करण में क्रॉस-कल्चरल अनुकूलन और वैधता परीक्षण’ विषय पर उनका शोधकार्य भारत में कैंसर रोगियों की ओरल हेल्थ संबंधित जीवन स्तर के मूल्यांकन उपकरणों को बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान माना जा रहा है। यह शोध राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर सराहना प्राप्त कर चुका है।

प्रो. अग्रवाल ने अपना शोधकार्य प्रो. एन.डी. गुप्ता (पीरियोडॉन्शिया एण्ड कम्युनिटी डेंटिस्ट्री) और प्रो. शाहिद अली सिद्दीकी (रेडिएशन ऑन्कोलॉजी विभागमहात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज एण्ड हॉस्पिटलजयपुर) के निर्देशन में पूरा किया। उन्होंने अपने मार्गदर्शकों और डॉ. जेड.ए. डेंटल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आर.के. तिवारी के निरंतर सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।


No comments:

Popular Posts