Wednesday, December 17, 2025

प्रोफेसर डॉ. दीबा खानम ने बांझपन और प्रजनन चिकित्सा में एक वर्षीय फेलोशिप

 


Dr. Deeba Khanam receiving the certificate of Fellowship in Infertility and Reproductive Medicine 

एएमयू की फैकल्टी सदस्य ने बांझपन व प्रजनन चिकित्सा में फेलोशिप पूर्ण की

अलीगढ़, 15 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के प्रसूति एवं स्त्री रोग विभाग में सहायक प्रोफेसर डॉ. दीबा खानम ने बांझपन और प्रजनन चिकित्सा में एक वर्षीय फेलोशिप सफलतापूर्वक पूरी कर ली है। यह फेलोशिप कर्नाटक स्थित कामिनी राव हॉस्पिटल्स से की गईजो यूनिवर्सिटी ऑफ श्री सिद्वार्थ एकेडमी ऑफ हायर एजुकेशन से संबद्ध है।

डॉ. खानम को यह प्रशिक्षण पद्मश्री प्रोफेसर कामिनी ए. राव के मार्गदर्शन में मिलाजो भारत में आईवीएफ और सहायक प्रजनन तकनीक की अग्रणी विशेषज्ञ हैं। फेलोशिप के दौरान उन्हें बांझपन के इलाजस्त्री रोग अल्ट्रासोनोग्राफीअंडाणु संग्रहभ्रूण स्थानांतरणगर्भाशय में शुक्राणु प्रवेशन (आईयूआई) तथा कम चीरा-फाड़ वाली आधुनिक प्रजनन तकनीकों का सैद्धांतिक और व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। उन्होंने यह कार्यक्रम विशिष्ट श्रेणी में पूरा किया।

No comments:

Popular Posts