Tuesday, December 9, 2025

कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप


Doctor team at the Rathgaon Camp 

 जेएन मेडीकल कालिज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा आयोजित हेल्थ कैंप से 250 ग्रामीण लाभान्वित

अलीगढ़, 9 दिसम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जे.एन. मेडिकल कॉलेज के कम्युनिटी मेडिसिन विभाग द्वारा रठगाँवअलीगढ़ के पंचायत घर में एक स्वास्थ्य जागरूकता एवं चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गयाजिसमें ग्रामीणों को आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएँ और रोग-निवारक परामर्श उपलब्ध कराया गया।

विभागाध्यक्ष प्रो. उज्मा इरम के नेतृत्व में आयोजित इस शिविर का समन्वयन प्रो. एम. अथर अंसारी और डॉ. अली जाफर आब्दी ने किया। चिकित्सा दल में टीम लीडर डॉ. मोहम्मद यासिर जुबैर के साथ डॉ. सुभाष कुमारडॉ. मोहम्मद आमिर और डॉ. आयुषी गुप्ता शामिल रहीं। इंटर्न्स डॉ. मोहम्मद अबूजरडॉ. मोहम्मद शरीफ सुल्तान और डॉ. उसामा इस्लाम ने इस कार्य में सहयोग प्रदान किया।

शिविर में बच्चोंप्रजनन आयु की महिलाओं और बुजुर्ग मरीजों समेत कुल 250 ग्रामीणों की सामान्य स्वास्थ्य जाँचनैदानिक परीक्षणपरामर्श और रक्त संबंधी जाँचें की गईं। नेत्र संबंधी जाँचें डॉ. यासिर जुबैर ने कीं और आवश्यक मार्गदर्शन भी प्रदान किया गया।

इसके अलावा सामान्य बीमारियों के लिए मुफ्त दवाइयाँ वितरित की गईं तथा स्वच्छतापोषणरोग-निवारण और स्वस्थ जीवनशैली पर परामर्श सत्र आयोजित किए गए।

No comments:

Popular Posts