Prof. Qudsia Tahseen
प्रो. कुदसिया तहसीन एएमयू स्कूल शिक्षा निदेशालय के निदेशक का कार्यभार संभालेंगी
अलीगढ़, 9 दिसम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के जन्तु विज्ञान विभाग की अध्यक्ष एवं स्कूल शिक्षा निदेशालय की उपनिदेशक प्रो. कुदसिया तहसीन तत्काल प्रभाव से स्कूल शिक्षा निदेशालय की निदेशक का कार्य देखेंगी उनका कार्यकाल दो वर्ष या अग्रिम आदेश तक प्रभावी रहेगा।
प्रो. तहसीन देश की तीनों प्रमुख विज्ञान अकादमियों आईएनएसए, आईएएससी और एनएएसआई की फेलोशिप से सम्मानित एएमयू की एकमात्र प्रोफेसर हैं। उनके पास व्यापक अकादमिक, प्रशासनिक और संस्थागत अनुभव है और उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न उच्च स्तरीय समितियों में सेवाएँ दी हैं तथा स्कूल प्रशासन से जुड़े कई महत्वपूर्ण दायित्व निभाए हैं।
उनकी प्रमुख भूमिकाओं में डिप्टी डायरेक्टर, डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन, ओएसडी, एबीके स्कूल्स, महिलाओं की सुरक्षा संबंधी प्रशासनिक समितियों की सदस्यता, स्नातक और स्नातकोत्तर कार्यक्रमों की कोर्स कोऑर्डिनेटर, एम.एससी. प्रवेश परीक्षा की कोऑर्डिनेटर, और सात वर्षों तक नेमेटोलॉजी सेक्शन इंचार्ज की जिम्मेदारी शामिल है।
वे विश्वविद्यालय की इनोवेशन कमेटी का भी हिस्सा रही हैं और कई वर्कशॉप, प्रशिक्षण कार्यक्रम और शैक्षणिक आयोजनों का संचालन कर चुकी हैं।
प्रो. तहसीन विश्व-पटल पर नेमाटोड टैक्सोनॉमी, विकास जीवविज्ञान और पारिस्थितिक आकलन के क्षेत्र में अपने अग्रणी कार्य के लिए जानी जाती हैं। उन्हें ओएनटीए स्पेशल अवार्ड से सम्मानित किया गया है और यह सम्मान पाने वाली वे पहली एशियाई वैज्ञानिक हैं।
No comments:
Post a Comment