Thursday, December 11, 2025

Mehwish Khan Wins Best Opposition Leader Award at Youth Parliament


 
Mehwish Khan Wins Best Opposition Leader Award at National Environment Youth Parliament

एएमयू छात्रा महविश ने नेशनल एनवायरनमेंट यूथ पार्लियामेंट में सर्वश्रेष्ठ विपक्षी नेता अवॉर्ड का पुरस्कार हासिल किया

अलीगढ़, 10 दिसम्बरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय की फिजिकल एजुकेशन विभाग की छात्रा महविश खान ने नेशनल एनवायरनमेंट यूथ पार्लियामेंट (एन.ई.वाई.पी.) 2025-26 में विश्वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करते हुए सर्वश्रेष्ठ विपक्षी नेता का पुरस्कार हासिल किया है।यह राष्ट्रीय आयोजन ए.पी.जे. अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटीलखनऊ में आयोजित किया गयाजिसमें देशभर से आए युवाओं ने पर्यावरणीय चुनौतियों पर संसदीय शैली में विचार-विमर्श किया।

महविश ने विपक्षी नेता की भूमिका निभाते हुए बहसोंनीतिगत चर्चाओं और संसदीय प्रक्रिया में सार्थक योगदान दिया। उनके प्रभावी तर्कों और नेतृत्व क्षमता के आधार पर उन्हें सर्वश्रेष्ठ विपक्षी नेता पुरस्कार से सम्मानित किया गयाजो उनके विभाग और विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है।

महविश ने यह उपलब्धि जुबैरी वेलफेयर सोसाइटी के बैनर तले आयोजित विश्वविद्यालय-स्तरीय पार्लियामेंट्री डिबेट की प्रारम्भिक स्क्रीनिंग में सफलता प्राप्त करने के बाद राज्य-स्तरीय दौर में क्वालिफाई करके हासिल की।

No comments:

Popular Posts