जामिया मिल्लिया इस्लामिया में तिमाही हिंदी कार्यशाला का आयोजन
राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार केंद्र सरकार के प्रत्येक कार्यालय के लिए प्रत्येक तिमाही में हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया जाना अनिवार्य है। इसी को ध्यान में रखते हुए विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति और कुलसचिव के संरक्षण में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में आज दिनांक 31.12.2025 को टिप्पण-प्रारूपण (नोटिंग-ड्राफ्टिंग) विषय पर हिंदी कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस कार्यशाला में विषय- विशेषज्ञ के रूप में श्रीमती विनीता तिवारी, सहायक निदेशक, राजभाषा विभाग, गृह मंत्रालय रहीं। श्रीमती विनीता तिवारी का स्वागत सुश्री फ़रहा जैदी, कुलसचिव सचिवालय, जामिइ द्वारा किया गया। कार्यशाला में जामिया मिल्लिया इस्लामिया के अनुभाग अधिकारियों, सहायकों, यूडीसी तथा एलडीसी ने भाग लिया।
इस कार्यशाला का उद्देश्य विश्वविद्यालय के कर्मचारियों/अधिकारियों को अपना कार्यालयी कार्य राजभाषा हिंदी में सही प्रकार से करने के बारे में प्रशिक्षण प्रदान करना था। कार्यशाला के दौरान श्रीमती विनीता तिवारी द्वारा पत्र, परिपत्र, अर्ध-सरकारी पत्र, सूचना, अधिसूचना आदि समस्त प्रकार के सरकारी पत्राचार को सही प्रकार से तैयार करने का प्रशिक्षण पीपीटी माध्यम से दिया गया जिससे राजभाषा कार्यान्वयन को बल मिल सके।
इस हिंदी कार्यशाला का समापन माननीय कुलसचिव प्रो. (डॉ.) मो. महताब आलम रिज़वी के उत्साहवर्धन संबोधन एवं आशीर्वचन से हुआ। अपने संबोधन में उन्होने यह कहा कि राजभाषा कार्यान्वयन की दिशा में विश्वविद्यालय सतत प्रयासरत रहेगा और प्रत्येक तिमाही में इसी प्रकार की कार्यशालाओं /सेमिनारों आदि का आयोजन करने का प्रयास किया जाएगा। उन्होने सभी अतिथि वक्ता एवं सभी प्रतिभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए यह आशा जताई कि राजभाषा हिंदी प्रकोष्ठ भविष्य में भी जामिया कर्मियों हेतु इस प्रकार के कार्यकर्मों का आयोजन करेगा।
प्रो. साइमा सईद
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
No comments:
Post a Comment