Sunday, December 21, 2025

AMU ABK High School (Girls) Hosts Farewell for Class X Students


एएमयू एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) में कक्षा दसवीं की छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन

अलीगढ़, 19 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के एबीके हाई स्कूल (गर्ल्स) में कक्षा दसवीं की छात्राओं के लिए विद्यालय के प्राथमिक अनुभाग में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय प्रबंधन द्वारा कक्षा नौवीं की छात्राओं के सहयोग से किया गया।

इस अवसर पर एबीके हाई स्कूल की प्रिंसिपल डॉ. समीना और उप-प्रिंसिपल डॉ. सबा हसन सहित वरिष्ठ शिक्षकों ने मुख्य अतिथि प्रो. कुद्सिया तहसीन को एएमयू के स्कूल शिक्षा निदेशालय की निदेशक नियुक्त होने पर सम्मानित किया।

शिक्षा विभाग की चेयरपर्सन प्रो. निखत नसरीन और अब्दुल्ला स्कूल की सुपरिंटेंडेंट उमरा जहीर विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहीं।

छात्राओं को संबोधित करते हुए डॉ. समीना ने उन्हें लक्ष्य पर केंद्रित रहनेईमानदारी से कार्य करने और निरंतर सीखते रहने की सलाह दी। प्रो. कुदसिया तहसीन और प्रो. निकहत नसरीन ने कठिन परिश्रम और समय के सदुपयोग पर बल दियाजबकि उमरा जहीर ने उत्कृष्टता की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया।

इससे पूर्व डॉ. सबा हसन ने कक्षा दसवीं की छात्राओं के योगदान की सराहना करते हुए उनका आत्मविश्वास बनाए रखने का संदेश दिया।

कार्यक्रम में नौवीं कक्षा की छात्राओं ने नृत्यसंगीतकवितानाटक और कव्वाली जैसी सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का विशेष आकर्षण मिस एबीके’ प्रतियोगिता रहीजिसमें अफनान हसन को मिस एबीके चुना गयाइलमा रिजवान और रिम्शा कौसर क्रमशः प्रथम और द्वितीय रनर-अप रहींजबकि अनुष्का जादौन को विशेष पुरस्कार प्रदान किया गया।

हेड गर्ल इलमा रिजवान ने शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए अपने अनुभव साझा किए। विदाई समारोह में छात्राओं को स्मृति-चिह्न और प्रमाणपत्र भेंट किए गए।

No comments:

Popular Posts