AMU Social Work Department Launches Winter Camp in Adopted Village Mirzapur
एएमयू के सामाजिक कार्य विभाग ने गोद लिए गए गांव मिर्जापुर में शीतकालीन शिविर शुरू किया
अलीगढ़, 15 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सामाजिक कार्य विभाग ने अपने जनसंपर्क और विस्तार कार्यक्रमों के तहत ग्रामीण समुदाय के लिए एक सप्ताह का शीतकालीन शिविर शुरू किया है। यह शिविर उन्नत भारत अभियान के उद्देश्यों और विकसित भारत की परिकल्पना के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। शिविर एएमयू द्वारा गोद लिए गए गांव मिर्जापुर में 15 से 20 दिसंबर तक चलेगा।
कार्यक्रम का शुभारंभ सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन और विभागाध्यक्ष प्रो. इकराम हुसैन ने किया। शिविर में शिक्षा, एसवीईईपी गतिविधियों के माध्यम से मतदाता जागरूकता, पर्यावरण, स्वास्थ्य और स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, ताकि स्थानीय समुदाय को सशक्त बनाया जा सके।
इस शीतकालीन शिविर का समन्वय डॉ. मोहम्मद ताहिर कर रहे हैं। उनके साथ विभाग के शिक्षक डॉ. कुर्रतुलऐन अली, डॉ. शाइना सैफ, डॉ. मोहम्मद आरिफ खान, डॉ. अंदलीब, डॉ. मोहम्मद उजैर, डॉ. समीरा खानम और डॉ. अनम आफताब भी सक्रिय रूप से जुड़े हुए हैं। सामाजिक कार्य विभाग के शोधार्थी और एमएसडब्ल्यू प्रथम व तृतीय सेमेस्टर के छात्र ग्रामीण जनता के लाभ के लिए विभिन्न जागरूकता और विकास से जुड़ी गतिविधियों में भाग लेंगे।
No comments:
Post a Comment