Sunday, December 21, 2025

ग्रामीण शीतकालीन शिविर के तहत एएमयू द्वारा गोद लिए गए गांव में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन


 Prof Mohd Gulrez with Prof Iqram Hussain, Prof Naseem Ahmad khan, Dr Mohd Tahir inaugurating the Health Camp at at Mirzapur Siya Khas

            अलीगढ़, 19 दिसंबरः एक सप्ताह से चल रहे ग्रामीण शीतकालीन शिविर के अंतर्गत अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सोशल वर्क विभाग द्वारा तहफ्फुजी व समाजी तिब्ब विभाग के सहयोग से एएमयू द्वारा गोद लिए गए गांव मिर्जापुर सिया खास में एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

गाँव के पंचायत घर में आयोजित इस शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा अधिकारीअलीगढ़ के सहयोग से किया गयाजिसमें सामुदायिक चिकित्साबाल रोगपेरियोडॉन्टिक्स एवं कम्युनिटी डेंटिस्ट्रीयूनानी चिकित्साऑप्टोमेट्रीमधुमेह देखभालमानसिक एवं सामान्य स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़े चिकित्सकों ने भाग लिया। इस अवसर पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रजवानडायबेस्टीज  फाउंडेशन (अलीगढ़ चैप्टर) और मेडिक्स एनजीओ का भी सहयोग रहा।

शिविर का उद्घाटन एएमयू के पूर्व कुलपति प्रो. मोहम्मद गुलरेज ने किया। इस अवसर पर सामाजिक विज्ञान संकाय के डीन एवं सोशल वर्क विभाग के चेयरमैन प्रो. इकराम हुसैनतहफ्फुजी व समाजी तिब्ब विभाग की चेयरपर्सन प्रो. रूबी अंजुम तथा सोशल वर्क विभाग के पूर्व चेयरमैन प्रो. नसीम अहमद खान उपस्थित रहे।

प्रो. गुलरेज ने इस पहल को संस्थागत सामाजिक दायित्व का महत्वपूर्ण उदाहरण बताते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में निरंतर जनसेवा गतिविधियों की आवश्यकता पर बल दिया। प्रो. इकराम हुसैन और प्रो. नसीम अहमद खान ने गोद लिए गए गांवों में ऐसे कार्यक्रमों की निरंतरता पर जोर दियाजबकि प्रो. रूबी अंजुम ने संतुलित आहारस्वच्छतासुरक्षित पेयजलमुख स्वास्थ्य और शारीरिक गतिविधि के माध्यम से निवारक स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने की आवश्यकता बताई।

शिविर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांचपरामर्शमातृ एवं शिशु स्वास्थ्यरोग निवारण और स्वस्थ जीवनशैली पर जागरूकता सत्र आयोजित किए गए तथा मुफ्त दवाइयों का वितरण किया गया। इस शिविर से 230 से अधिक ग्रामीण लाभान्वित हुए।

ग्रामीण शीतकालीन शिविर के समन्वयक डॉ. मोहम्मद ताहिर ने अतिथियों का स्वागत किया और जिला स्वास्थ्य प्रशासनशिक्षकोंचिकित्सकों एवं छात्रों के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सोशल वर्कतहफ्फुजी व समाजी तिब्बसामुदायिक चिकित्साबाल रोग एवं कम्युनिटी डेंटिस्ट्री विभागों के शिक्षकशोधार्थी और एमएसडब्ल्यू छात्र सक्रिय रूप से शामिल रहे।

No comments:

Popular Posts