Monday, December 29, 2025

डॉ. अलमास खान को पियरसन एडएक्सेल में प्रतिष्ठित दायित्व


Dr. Almas Khan

एएमयू गणित विभाग को वैश्विक मान्यताः डॉ. अलमास खान को पियरसन एडएक्सेल में प्रतिष्ठित दायित्व

अलीगढ़, 29 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के गणित विभाग की शैक्षणिक विरासत में एक और उपलब्धि जुड़ गई है। विभाग की पूर्व छात्रा डॉ. अलमास खान को इंग्लैंड की पियरसन एडएक्सेल संस्था में गणित विषय के लिए असेसमेंट एसोसिएट नियुक्त किया गया है। पियरसनयूनाइटेड किंगडम की सबसे बड़ी अवॉर्डिंग संस्था हैजो अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप अकादमिक और व्यावसायिक योग्यताओं के लिए विश्वभर में जानी जाती है और जिसकी शैक्षणिक परंपरा वर्ष 1836 से चली आ रही है।

इस प्रतिष्ठित नियुक्ति के साथ ही डॉ. अलमास खान वर्तमान में इंग्लैंड के सेंट लॉरेंस कॉलेज में गणित अध्यापिका के रूप में भी सेवाएं दे रही हैं और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के क्षेत्र में एएमयू में प्राप्त प्रशिक्षण और विशेषज्ञता का योगदान कर रही हैं। उन्होंने गणित में पीएचडी की उपाधि एएमयू से प्राप्त कीजहां वे कुछ समय के लिए विमेंस कॉलेज में अध्यापन कार्य से भी जुड़ी रहीं। उनके शैक्षणिक सफर में मैनचेस्टर मेट्रोपॉलिटन यूनिवर्सिटी से वर्ष 2023 में पोस्टग्रेजुएट सर्टिफिकेट इन एजुकेशन (पीजीसीई) तथा यूनिवर्सिटी ऑफ संडरलैंड के माध्यम से क्वालिफाइड टीचर स्टेटस (क्यूटीएस) प्राप्त करना भी शामिल हैजो इंग्लैंड के सार्वजनिक शिक्षा क्षेत्र में अध्यापन के लिए आवश्यक वैधानिक योग्यता है।

No comments:

Popular Posts