जेएमआई के शूटिंग खिलाड़ी ने 7वें नेशनल सिख गेम्स 2025-2026 में जूनियर कैटेगरी में 10m एयर पिस्टल (व्यक्तिगत स्पर्धा) में सिल्वर मेडल और 10m एयर पिस्टल (टीम स्पर्धा) में ब्रॉन्ज मेडल जीता
जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) के बी.ए. (ऑनर्स) हिस्ट्री, फर्स्ट ईयर के छात्र और यूनिवर्सिटी के शूटिंग खिलाड़ी मुकाबीर ने 4-7 दिसंबर, 2025 तक दिल्ली के गन्स ऑफ नेशंस शूटिंग स्पोर्ट्स एकेडमी में आयोजित 7वें नेशनल सिख गेम्स 2025-2026 में शानदार प्रदर्शन किया। जूनियर कैटेगरी में प्रतिस्पर्धा करते हुए, मुकाबीर ने 10m एयर पिस्टल (व्यक्तिगत स्पर्धा) में सिल्वर मेडल और 10m एयर पिस्टल (टीम स्पर्धा) में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया।
युवा शूटिंग चैंपियन को उनकी शानदार उपलब्धि और खेल भावना के लिए बधाई देते हुए, जेएमआई के माननीय कुलपति प्रो. मज़हर आसिफ ने मुकाबीर की सफलता की सराहना की और भविष्य की प्रतियोगिताओं के लिए उन्हें शुभकामनाएं दीं ताकि वह यूनिवर्सिटी का नाम रोशन करते रहें।
जेएमआई के रजिस्ट्रार प्रो. मो. महताब आलम रिज़वी ने भी मुकाबीर के समर्पित प्रयासों की सराहना की और उन्हें आने वाले टूर्नामेंट में और अधिक सफलता के लिए शुभकामनाएं दीं।
उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और खेल के प्रति प्रतिबद्धता की सराहना करते हुए, जेएमआई के गेम्स एंड स्पोर्ट्स के मानद निदेशक प्रो. नफीस अहमद ने मुकाबीर की संस्था का नाम रोशन करने के लिए प्रशंसा की और उन्हें अपने खेल करियर में और आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया और उन्हें हर संभव समर्थन का वादा किया।
प्रो. साइमा सईद
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी
No comments:
Post a Comment