Saiyid Hamid Sr. Sec. School (Boys) winner team with Prof. Mohd. Wasim Ali, Prof. Yusuf Uzzaman Khan, Prof. Anwar Shahzad, Prof. Mohd. Azam Khan, Dr. Naushad Waheed, Mr. Sabahuddin and others
एएमयू के सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वायज) में अंतर-विद्यालय फुटबॉल एवं वॉलीबॉल प्रतियोगिता
अलीगढ़, 18 दिसंबरः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वायज) में अंतर-विद्यालय फुटबॉल और वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न स्कूलों की टीमों ने भाग लिया और खेल भावना व स्वस्थ प्रतिस्पर्धा का परिचय दिया।
फुटबॉल के फाइनल मुकाबले में मेजबान स्कूल ने आरएमपीएस एएमयू सिटी स्कूल को 1-0 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इसी तरह शानदार प्रदर्शन करते हुए सैयद हामिद सीनियर सेकेंडरी स्कूल (ब्वायज) की वॉलीबॉल टीम ने भी प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्राॅक्टर प्रो. मोहम्मद वसीम अली, विशेष अतिथि सचिव यूनिवर्सिटी गेम्स कमेटी प्रो. यूसुफ उज्जमा खान तथा विशिष्ट अतिथि एमआईसी लैंड एण्ड गार्डन्स प्रो. अनवर शहजाद, डिप्टी डायरेक्टर स्कूल्स प्रो. मोहम्मद आजम खान और डॉ. नौशाद वहीद अंसारी (मानद अतिथि) उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया और सर्वांगीण विकास में खेलों की भूमिका पर प्रकाश डाला।
प्रिंसिपल सबाहुद्दीन ने अतिथियों का स्वागत किया। पुरस्कार वितरण समारोह में विजेता और प्रतिभागी टीमों को पदक और ट्रॉफियाँ प्रदान की गईं। उप-प्रिंसिपल मोहम्मद जावेद खान ने धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत करते हुए सभी टीमों को बधाई दी।
प्रतियोगिता का आयोजन आयशा इमरान, डॉ. नौशाद नजीब, डॉ. जीशान हैदर, अशरफ खान, मेराज अहमद और आरिश अजहर द्वारा किया गया। टूर्नामेंट का समापन टीमवर्क, अनुशासन और खेल भावना के संदेश के साथ हुआ।
No comments:
Post a Comment